रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ रविवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है, जहां 51 जोड़े सामूहिक विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल इस भव्य सामूहिक विवाह समारोह का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी हरि कृष्ण बुधिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में बड़कागांव के विधायक रोशन चौधरी की उपस्थिति रहेगी। समारोह के मुख्य संयोजक गोविंद मेवाड़ विशेष रूप से कार्यक्रम का संचालन करेंगे। सह संयोजक और भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि श्री गुरु नानक ऑडिटोरियम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पूरे जिले में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो उठा है। परिषद के अध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि इ...