रामगढ़, अगस्त 10 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ के बाजारटांड़ स्थित खाता संख्या 84 की 3 एकड़ 67 डिसमिल जमीन का ऑनलाइन डाटा रहस्यमय तरीके से डिलीट हो जाने का अनोखा मामला सामने आया है। इस जमीन के हिस्सेदार एवं आवेदक अरुण कुमार ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदक के अनुसार, 15 जून 2024 को इस संबंध में अंचल कार्यालय को शिकायत दी गई थी। कार्रवाई न होने पर 9 सितंबर 2024 को उपायुक्त कार्यालय में भी आवेदन सौंपा गया। जिसके बाद अंचल अधिकारी ने तत्कालीन कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक शुभम कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था और जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। अरुण कुमार ने आवेदन में बताया है कि शुभम कुमार ने अमीन पुनीत महतो के साथ दो-तीन महीने पहले जमीन का भौतिक निरीक्षण कर नक्शा तैयार किया था और उसकी एक प्रति उपलब्ध कराने का आश्वा...