दुमका, जून 23 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालो के विरुद्ध जिला प्रशासन के आदेशानुसार रामगढ़ थाना पुलिस की उपस्थिति मे दंडाधिकारी सागेन मुर्मू के नेतृत्व मे सोमवार दोपहर 1 बजे बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया की दोबारा सड़क पर अतिक्रमण कर दुकाने लगाया तो दुकानदार के ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की कार्रवाई के बाद सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान ज़माने वाला अतिक्रमणकारियो के बीच अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने से पूर्व सभी दुकनदारों को चिन्हित कर कई बार नोटिस जारी कर चुकी थी। नोटिस मिलने के बाद भी दुकानदार अपनी दुकान को सड़क किनारे लगाकर अतिक्रमण किया था। हालांकि प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए दुकानदारों के बीच अफरा तफरी...