रामगढ़, नवम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शांतिधारा फाउंडेशन और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मंगलवार को 'हैप्पी हर्ट' विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय ने की और स्वागत भाषण भी दिया। शांतिधारा फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने बताया कि पिछले सात वर्षों से संस्था हृदय को स्वस्थ और प्रसन्न रखने के उद्देश्य से जांच शिविरों और जागरूकता सेमिनारों के माध्यम से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि "हैप्पी हर्ट" के लिए ईर्ष्या, निंदा, द्वेष, तनाव और चिंता जैसे मानसिक विकारों पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. के. चंद्रा ने अपने व्याख्यान में बताया कि विश्वभर में कुल मृत्यु का लगभग 2...