नैनीताल, अक्टूबर 13 -- मुक्तेश्वर। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में गौरव योजना के अंतर्गत वित्तीय एवं कौशल विकास विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला सोमवार को शुरू हो गई। कार्यशाला 16 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया शुक्ला ने किया। इस दौरान प्रशिक्षक रोहित कुमार ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग सेवाओं से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक खातों के प्रकार, नेफ्ट, यूपीआई, लोन सुविधाएं, बीमा उद्योग और वित्तीय बाजार की कार्यप्रणाली जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन योग प्राध्यापिका तनुजा जोशी ने किया। इस अवसर पर गौरव परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश जोशी, डॉ. संध्या गड़कोटी, डॉ. निर्मला रावत, नीमा पंत, हरीश राम, कवींद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ति...