रामगढ़, अगस्त 1 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर छतरमांडू के पास शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सड़क दुर्घटना हो गई। रामगढ़ से धनबाद जा रही महाराजा बस संख्या जेएच 02 एक्यू 9300 और एक स्कूटी संख्या जेएच 24 एन 0262 में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार अंकित कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सदर अस्पताल भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और स्कूटी को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...