रामगढ़, जून 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार को पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर गरिमामय कार्यक्रम सोमवार को सम्मानित किया गया। अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय से विधि विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है, जो कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। सम्मान समारोह के दौरान संगठन के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार को शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजेन्द्र कुमार जैसे शिक्षित, संघर्षशील और समर्पित व्यक्तित्व को सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनका यह शैक्षणिक उपलब्धि न केवल क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देगी, बल्कि न्याय के क्षेत्र में नई दिशा ...