रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शनिवार को स्कूल प्रबंधन समिति की मासिक बैठक हुई। जिसमें विद्यालय की नई ड्रेस का अनावरण कर चार महापुरुषों के नाम पर सदन प्रणाली लागू की गई। इस नई व्यवस्था के तहत सुभाष (लाल), लक्ष्मीबाई (पीला), सुमन (नीला) और गौरा देवी (हरा) सदन बनाए गए हैं। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीमा देवी ने कहा कि नई ड्रेस और सदन प्रणाली से बच्चों में टीम भावना और नेतृत्व कौशल बढ़ेगा। क्षेत्रीय पार्षद सोबत चंद रमोला ने छात्रों को महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेने और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी ने बैठक में छात्रों की शैक्षिक प्रगति, नियमित उपस्थिति और अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विद्यालय को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टॉप...