पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रामगढ़ प्रखंड के सभी सात पंचायत के सभी 44 गांव में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। पलामू जिले के जनजातीय बहुल रामगढ़ प्रखंड में आदिम जनजातियों की भी बड़ी संख्या निवास करती है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश नदी, नाला, तालाब, कुआ एवं चापाकल सूख गये हैं। इसके कारण 1000 से अधिक सरकारी चापाकल और जलमीनार लगातार डेड होते जा रहे हैं। सरकारी स्तर पर लगाए गए अधिकांश जलमीनार डेड पड़े हुए हैं। सुबह होते ही घर से दूर जाकर नदी, नाला, दोहर में बनाए गए कुआं या चुआड़ी से पानी लाकर जरूरत को पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी उलडंडा, चोरहट, बांसडीह व नावाडीह पंचायत के गोरे बलहिया आदि गांव में है। गर्मी बढ़ने के कारण जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। इससे चापाकल एवं क...