रामगढ़, जुलाई 13 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़- बरकाकाना मुख्य सड़क पर फ्लाईओवर के नीचे हरहरी नदी पुल के पास नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 7 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस कप्तान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस की विशेष टीम ने रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉक्टर पीके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान कुछ लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। वहीं 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी मिलकर लंबे समय से रामगढ़ जिले में नशीले इंजेक्शन व टेबलेट का व्यापार कर रहे थे। युवाओं को इसकी लत लगाकर मोटी रकम वसूलते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के निशान...