दुमका, सितम्बर 29 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बोकना फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमा के विधायक का डॉक्टर लुईस मरांडी के पुत्र मार्टिन किस्कू उपस्थित रहे। रामगढ़ के टीम तथा जामा की टीम फाइनल खेल मैदान में उतरने से पहले जीत की अग्रिम बधाई दी। रामगढ़ टीम ने जामा के टीम को 1-0 से मैच जीत और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। प्रथम पुरस्कार रामगढ़ के टीम को मार्टिन किस्कू के हाथों से 30000 का चेक दिया गया तथा द्वितीय पुरस्कार जामा की टीम को प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू एवं केंद्र समिति सदस्य शिवलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से Rs.20000 की राशि दिया गया। तृतीय स्थान पाने वाले एवं चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को 8000-8000 रुपए का राशि प्रदान किया गया। इस खेल के ...