रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने की। इस दौरान अंचल अधिकारी रवि रमेश एवं थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सरस्वती पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से तय किया गया कि पूजा और विसर्जन निर्धारित समय पर ही किया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।शांति समिति के सदस्यों ने पूजा पंडालों के आसपास शराब की दुकानों को बंद रखने, खुलेआम मांस बिक्री पर रोक लगाने, अवैध चंदा वसूली पर सख्ती से कार्रवाई करने तथा शहर ...