नैनीताल, जून 29 -- भवाली। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में रविवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी रहे। मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र प्राध्यापक डॉक्टर हरीश चंद्र ने वर्चुअल वार्ता की। कार्यक्रम में जीडी बिड़ला रानीखेत, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, एबीएम कॉलेज हल्द्वानी के छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी मौजूद रहे। मुख्य वक्ता डॉ. हरीश चंद्र ने कहा कि सांख्यिकी दिवस प्रशांत चंद्र महालनोविस के जन्म दिवस के अवसर पर 29 जून 2007 से निरंतर मनाया जा रहा है। हम सभी को उनके विचारों और सांख्यिकी के महत्व को आम जनमानस तक पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी, तनुजा, प्रकाश, मयंक, प्रियंका, गुंजन, प्रियंका गजरोला, हर्षिता, कैलाश, ललिता जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...