रामगढ़, अप्रैल 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड राज्य हज कमेटी रांची के आदेशानुसार गुरुवार को मदरसा मजहरे हसनात जामा मस्जिद गोलपार में जिला हज कमेटी रामगढ़ में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण सह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना हाजी हबीब आलम रजवी ने की। इस दौरान 2025 में हज में जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान हज यात्रियों को मौलाना हाजी अबुल कलाम ने घर से लेकर एयरपोर्ट जद्दा मक्का मदीना सफा मरवा इत्यादि हज के सारे अरकान बताया। मौलाना कलीम ने भी ट्रेनिंग दिया। मुफ्ती इजहार अहमद अमजदी ने कुरआनो हदीस की रोशनी में बताया कि हज क्या होता है। प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुरान ए पाक से किया गया। तिलावत जिला हज कमेटी रामगढ़ के व्यवस्थापक कारी अब्दुल्लाह रिजवी ने किया। इस प्रोग्राम का संचालन कारी मुश्त...