रामगढ़, दिसम्बर 2 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत पिंडरा पंचायत के मुखिया देवलाल कुमार का चयन झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से रामगढ़ जिला के एक मात्र प्रतिनिधि देवलाल कुमार का चयन किया गया है। यह बैठक तीन दिसंबर बुधवार को रांची ध्रुवा स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार के प्रथम तल पर आयोजित किया गया है। बैठक के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार होंगे। इस बैठक में जिला गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, रांची, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी के मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया गया है। देवलाल कुमार को यह सूचना झारखंड सरकार आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी ब्रजेंद्र हेमरोम ने पत्...