रामगढ़, जून 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला में पिछले 48 घंटों से लगातार भारी बारिश जारी है। इसने आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचाना शुरु कर दिया है। वर्तमान के 24 घंटे में 110 एमएम बारिश की मापी गई। इससे दामोदर उफान पर है। साथ ही आसपास के सटे घर जलमग्न हो गए है। वहीं इसका व्यापक असर बिजली पर पड़ा है। शहर में 10 घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। इस दौरान बिजली विभाग का फोन लगातार घन - घनाया गया। लेकिन बिजली के बाबत कहीं से भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला। मानों भारी बारिश ने बिजली विभाग को कटौती का लाइसेंस प्रदान कर दिया हो। वहीं स्कूलों की छुट्टी एक दिन बढ़ा दी गई है। पहले 19 जून को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। लेकिन आगे भी बारिश की सूचना पर छुट्टी में एक दिन का इजाफा किया गया है...