रामगढ़, दिसम्बर 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जमशेदपुर स्थित जेआरडी एक्सपोर्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित पांचवी मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रामगढ़ जिला मास्टर एथलेटिक्स टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में टीम ने कुल 10 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर रामगढ़ जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। स्वर्ण पदक जीतने वालों में राजीव रंजन सिंह, भीम बहादुर गिरी, आरपी पांडेय, महेश धोबी, रंजीत कुमार, दीपिका राय, पिंकी कुमारी, रजत पदक विजेता में राजीव रंजन सिंह, यूके मिश्रा, दीपिका राय, पिंकी कुमारी, कालेश्वर महतो और कांस्य पदक जीतने वालों में सोमनाथ राय, दीपिका राय, महेश धोबी, आरपी. पांडेय, यूके मिश्रा शामिल है। वि...