रामगढ़, फरवरी 24 -- रागगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला ब्रह्मर्षि परिषद कमेटी का विस्तार रविवार को किया गया। साथ ही धर्मशाला संचालन समिति का भी गठन किया गया। जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि ब्रह्मर्षि परिषद कमेटी में उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह गिद्दी, मनोज राय कुज्जू, पवन सिंह घाटो, वीरेंद्र झा पतरातु, सह सचिव अखिलेश शर्मा पटेल नगर, विकास पांडे रिवरसाइड, शिव शंकर शर्मा उरीमारी, नित्यानंद कुमार पीटीपीएस, रंजीत प्रसाद सिंह घाटो, रामप्रवेश शर्मा कुज्जू, राजीव शाण्डिल्य घुटूआ, ललन सिंह छतर मांडू, रजनीकांत राय रामगढ़ पतरातु बस्ती को बनाया गया है। जबकि, धर्मशाला संचालन समिति में संयोजक ओम प्रकाश सिंह छतर मांडू, सह संयोजक अजय मिश्रा रामगढ़, सह संयोजक नवल शर्मा रामगढ़, सह संयोजक संत सिंह रामगढ़ को बनाया गया है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह क...