रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हिदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ डब्लू महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ जिले के नवनियुक्त उपायुक्त फैज हक अहमद मुमताज से गुरुवार को शिष्टाचारित मुलाकात की। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर डब्लू महतो ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान रामगढ़ जिले से संबंधित विभिन्न जनहित मुद्दों और जिला की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। जिस पर उपायुक्त ने पहल करने का आश्वासन दिया। डब्लू महतो ने कहा कि रामगढ़ जिला के विकास में हम पार्टी का सहयोग उपायुक्त को रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...