रामगढ़, सितम्बर 5 -- रामगढ़ , शहर प्रतिनिधि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के तहत रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी क्रम में एआईसीसी के पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक व उपनेता विधायक दल राजेश कछाप, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ज्योति सिंह माथारू एवं प्रदीप तुलस्यान 6 सितंबर को रामगढ़ पहुंचेंगे। वे बिजुलिया, रामगढ़ कैंट स्थित रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन में जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पूर्व प्रत्याशियों तथा विभिन्न मंच-मोर्चा विभाग के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...