रामगढ़, मई 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के नागरिक इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। पानी की आपूर्ति या तो पूरी तरह बाधित है या अत्यंत सीमित दबाव और समय में की जा रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस गंभीर जनसमस्या को लेकर भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी, रामगढ़ छावनी परिषद को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने जल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने हेतु तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, प्रत्येक वार्ड में पानी सप्लाई का निर्धारित समय तय किया जाए ताकि नागरिक पूर्व तैयारी कर सकें, जल आपूर्ति का समय कम से कम एक घंटा किया जाए ताकि सभी घरों को समुच...