लखीसराय, मई 24 -- रामगढ़ चौक , एक स्रचाददाता प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए लगे चापाकल लगभग 1 साल से खराब पड़े हैं जिस कारण इस भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पानी का संकट खड़ा हो गया है। प्रखंड परिसर में एक चापाकल लगाए गए थे तथा दूसरा चापाकल प्रखंड मुख्यालय के समीप भाजपा कार्यालय में लगाया गया था परंतु उक्त दोनों चापाकल फिलहाल बीमार पड़े हैं। इस प्रचंड गर्मी में चापाकल खराब होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई है क्योंकि प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में दूर दराज से लोग अपने-अपने काम से आते हैं जहां घंटों लोगों को रूकना पड़ता है इस दौरान प्यास लगने की स्थिति में उन्हें दुकान से सील बंद बोतल खरीद कर प्यास बुझाने पड़ रहा है लेकिन चापाकल ठीक करने की पहल अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीण गगन सिंह इरशाद अंसारी चिंटू गुप्ता टुनटुन भग...