लखीसराय, जनवरी 17 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के रामगढ़ चौक थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के हंगामे पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने किया जहां बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी समाजसेवी और राजनीति दलों के कार्यकर्ता ने भाग लिया। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा इलाके में शांतिपूर्ण माहौल मैं मनायें। यदि कहीं भी डीजे बजता हुआ पाया गया तो आयोजन समिति और डीजे मालिक दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा...