लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़चौक थाना के छत से शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में छत से कूद कर गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए पहले रामगढ़चौक पीएचसी एवं उसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ही स्थान पर प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों पैर फैक्चर होने के साथ ठुड्डी व एक दांत टूटने की जांच में पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान होंठ के ऊपर व नीचे 7 से 8 तक लगाया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित को युवक के साथ रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के गाढ़संडा गांव स्थित...