रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2025-26 के लिए उत्तर छोटानागपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से वरिष्ठ व्यवसायी सह समाजसेवी विनय कुमार अग्रवाल को भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सिद्धिविनायक बैंक्वेट हॉल, रांची रोड में किया गया। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर के पूर्व अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजीत साहनी ने की। जबकि, मंच पर उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव मानु चतुर्वेदी, सह सचिव इन्द्रर पाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व अध्यक्षों में बसंत हेतमसरिया,...