रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 की प्रथम वर्ष की 8वीं बैठक शनिवार की देर शाम रांची रोड स्थित सिद्धिविनायक बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने की। जबकि संचालन चेंबर सचिव मनोज चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान व्यापारियों से जुड़ी कई समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। अध्यक्ष साहनी ने भरोसा दिलाया कि विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। सचिव मनोज चतुर्वेदी ने आए हुए पत्रों और सुझावों की जानकारी दी। बैठक का समापन चैंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने सभी पदाधिकारियों, अतिथियों और उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया। बैठक में मुख्य रूप से व्यापारियों की सुविधा, सुरक्षा, पारदर्शिता और संगठन को और मजबूत बन...