रामगढ़, जून 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में गुरमत कैंप का आयोजन किया गया। बड़ू साहब हिमाचल प्रदेश से आए धर्म प्रचारकों ने रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में बच्चों के बीच में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रतियोगिता का घोषणा की गई। प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सोमवार की रात गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। जिसमें बड़ू साहब के बच्चों ने कीर्तन दरबार सजाया। बच्चों ने अपने मधुर आवाज से साध-संगत को निहाल कर दिया। जबकि, रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार की सुबह दीवान सजाया गया। यहां रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बड़ू साहिब के सदस्यों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। बड़ू साहिब के सदस्यों ने भी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के...