रामगढ़, अप्रैल 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में रविवार को हर्षोल्लास के साथ वैशाखी त्यौहार मनाई गई। इस दौरान खालसा सृजना दिवस के उपलक्ष्य में रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकलकर किला मंदिर, चट्टी बाजार, झंडा चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची। यहां निशान साहब की भी सेवा की गई। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में 11 अप्रैल को अखंड पाठ आरंभ की गई थी। जिसका समापन किया गया। इसके बाद रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने अरदास किया। विशेष कीर्तन दीवान में जमशेदपुर से आए हजूरी रागी भाई हरमीत सिंह ने अपने सुरीली आवाज से संगत को निहाल किया। उन्होंने सो अमृत गुर ते पाया, मिल पियो भाई अमृत नाम निधान ...