रामगढ़, अक्टूबर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की जिला स्तरीय बैठक कुड़मी कुंबा में बुधवार को नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जबकि संचालन अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद ने किया। बैठक में आगामी 18 अक्टूबर को जिला मैदान से रामगढ़ कॉलेज मैदान तक आयोजित होने वाले सोहराय चांचइर आर बरदखुंटा कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में बैठक, पोस्टर, फ्लेक्स, प्रचार वाहन और सोशल मीडिया अभियान के ज़रिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण, स्थान...