रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ कॉलेज में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे नए विद्यार्थियों के स्वागत व पास होने वाले विद्यार्थियों की विदाई दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के मल्टीपरपज हॉल रंग-बिरंगी सजावट से सजा हुआ था और बीसीए के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर वीपी देव, विशिष्ठ अतिथि डॉ आरके उपाध्याय , बीसीए समन्वयक डॉ बख्शी ओम प्रकाश सिन्हा, प्रो गोपाल कुमार और प्रो प्रेमचंद महतो ने दीप जला कर किया। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर वीपी देव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वागत विदाई और शिक्षक दिवस जैसा कार्यक्रम आयोजन करने की परंपरा कायम रहनी चाहिए क्योंकि इससे आ...