रामगढ़, फरवरी 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ महाविद्यालय में शुक्रवार को पब्लिक रिलेशन समिति और सिविल सोसाइटी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सुरेश प्रसाद अग्रवाल, अमित कुमार सिन्हा, बालकृष्ण जलान, महेश कुमार अग्रवाल, रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडे, को-ऑर्डिनेटर डॉ. कामना राय, आईक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर विजेता तिग्गा, रामगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्या सरिता सिंह ने भाग लिया। इस मीटिंग में कॉलेज को समाज से कैसे जोड़ा जाए और इसकी बेहतरी के लिए कार्य कैसे हो इसपर चर्चा की गई। साथ ही महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय में छात्र और छात्राओं की सुविधा के लिए शीघ्र ही कैंटीन आरंभ किया जाएगा। वहीं, महाविद्यालय को हरा भरा रखने के लिए यहां पार्क का विक...