रामगढ़, दिसम्बर 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ कॉलेज में बुरका पहनकर आने वाली छात्राओं को लेकर विवाद गर्मा गया है। हिंदू रक्षा दल झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठाए और बुरका पर त्वरित प्रतिबंध की मांग की है। दीपक मिश्रा ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान वहां लागू ड्रेस कोड से होती है, जो सभी छात्र-छात्राओं में समानता का भाव पैदा करता है। लेकिन रामगढ़ कॉलेज में कुछ छात्राएं बुरका पहनकर आती हैं, जिसे उन्होंने धार्मिक कट्टरता का प्रदर्शन बताया। उन्होंने दावा किया कि बुरका पहनने से पहचान स्पष्ट नहीं हो पाती और कौन व्यक्ति अंदर है, यह पता नहीं चलता। मिश्रा का कहना है कि इस तरह की स्थिति में सुरक्षा संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो सकते हैं और बुरके की आड़ में कोई अनहोनी घटना कॉ...