रामगढ़, नवम्बर 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ महाविद्यालय के छात्रों की नामांकन प्रक्रिया पुनः शुरू करने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंद्रभूषण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रोहित सोनी और प्रभारी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय पहुंचा और सीटें खाली रहने के बावजूद नामांकन रोक दिए जाने पर नाराजगी जताई। रोहित सोनी ने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय जिले का एकमात्र सरकारी कॉलेज है, जहां ज्यादातर छात्र ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं। ऐसे में सीट खाली रहने के बावजूद नामांकन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि खाली सीटों पर शीघ्र नामांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए, ताकि किसी छात्र का भविष्य अध...