रामगढ़, जून 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ महाविद्यालय में विद्यार्थियों को ई कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई और अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है। बिते दिन छात्रों की इस समस्या को सुनने के बाद आजसू नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उपायुक्त से मिलकर उनकी समस्त बातों को रखा जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को छात्रों के एक विशेष टीम के साथ आजसू प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ के उपायुक्त व ई कल्याण विभाग के अधिकारी से मिले। इस दौरान छात्रवृत्ति संबंधित समस्याओं के साथ कॉलेज में शिक्षकों की अनियमितता के कारण सिलेबस समय पर पुरा नहीं होने एवं अन्य विभिन्न विषयों पर ध्यानाकर्षित करने हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा। अविलंब समग्र समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया गया। छात्रवृत्ति गरीब दलित छात्रों को शि...