रामगढ़, नवम्बर 18 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल सोमवार को रामगढ़ जिले के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान रामगढ़ कॉलेज पहुंचे। यहां प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय से आत्मीय मुलाकात हुई। इस दौरान रामगढ़ कॉलेज की समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुआ। साथ ही रामगढ़ कॉलेज के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। कॉलेज के विकास कार्यों, आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और यहां के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक एवं विस्तृत चर्चा हुई। सांसद मनीष जायसवाल ने कॉलेज की ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित करते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र के एक प्रतिनिधि के रूप में वह रामगढ़ कॉलेज को आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. रत्ना पांडेय ने सांसद मनीष जायसवाल को कॉलेज की वर्तमान आवश्यक...