दुमका, अप्रैल 23 -- रामगढ़: प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड के ठाडीहाट गांव में आयोजित 24 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम व लीला कीर्तन को लेकर गांव में भक्ति का माहौल व्याप्त है। कीर्तन मे झूमा रुमा दास और महंत प्रमोद ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। भक्त रधुनाथ का भगवान से मिलन का पाला कीर्तन के माध्यम से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान हमेशा भक्त की परीक्षा लेते है, बावजूद भक्ति के मार्ग को नहीं छोड़ने वाले भक्त के दास बन जाते हैं भगवान।कीर्तन के माध्यम से कहा कि इस कलियुग में भगवान की भक्ति ही एक मात्र रास्ता है। जीवन काल में कितने भी विपत्ति क्यों न आए भगवान की भक्ति नहीं छोड़ना चाहिए। सांसारिक जीवन में हमें हमेशा सतकर्म ,परोपकार व जीवों के प्रति दया की भावना रखना चाहिए। कहा कि भगवान ने विभिन्न अवतार व लीलाओं के माध्यम से हमें सीख दिय...