दुमका, नवम्बर 24 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। कार्यक्रमों के इस श्रृंखला में रविवार को रामगढ़ प्रखंड के छोटी रण बहियार, पहाड़पुर तथा गंगवारा पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन द्वारा विशेष शिविर लगाया गया। पहाड़पुर पंचायत में आयोजित शिविर के नोडल प्रभारी आशीष रंजन के अनुसार पहाड़पुर में ग्रामीणों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए 12, निवासी प्रमाण पत्र के लिए 0 7,सर्वजन पेंशन योजना के लिए 30, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 11, नए राशन कार्ड के लिए 09 तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 03 आवेदन सहित कुल 72 आवेदन दिए गए। गंगवारा पंचायत में आयोजित शिविर के नोडल प्...