रामगढ़, मई 9 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकवादियों के इस कायरता पर पूरे देश में आक्रोश था। पूरे देश के आक्रोश को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की खुली छूट दी थी। इस दौरान विपक्षी दलों ने भी सरकार के हर फैसले में साथ होने का भरोसा दिलाया था। भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की रात को आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में उनके 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं पाकिस्तान के हमलों को भारतीय सेना आकाश में ही रोक दे रही है। दोनों देशों के बीच चल रही त...