रामगढ़, मई 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के परिसर में रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशीप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में राधा गोविंद विश्वविद्यालय सचिव बीएन साह, कराटे स्पोर्ट के झारखंड सीईओ सेंसई केके सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कराटे केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह आत्मानुशासन, आत्मरक्षा और आत्मबल का प्रतीक है। यह आज की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में इस प्रकार के आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं। आशा करता हूं कि रामगढ़ जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्...