दुमका, नवम्बर 24 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुवा गांव में एक कुएं से 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक मिली सूचना से रामगढ़ पुलिस कुरुवा गांव पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया युवक की पहचान मन कुमार मिर्धा उम्र 20 वर्ष पिता रामबाबू मिर्धा पता कुरुवा, थाना रामगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फॉलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया। रामगढ़ प्रभारी ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...