रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल परिसर में संचालित उम्मीद स्कूल में सक्षम संस्था की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह, संवेदनशीलता और बच्चों की प्रतिभा से सराबोर रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। दिव्यांग बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों में ढालकर ऐसी अद्भुत कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित लोगों को भावुक और प्रेरित कर दिया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, मल्लिका दत्ता, मनीषा कौंडल, तीर्थनाथ महतो, विजय लक्ष्मी, धर्मवीर अग्रवाल, राहुल कुमार, ...