रामगढ़, नवम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिले की 61 सदस्यीय स्काउट गाइड टीम शनिवार की देर रात बरकाकाना रेलवे स्टेशन से उत्साहपूर्वक रवाना हुई। जिले के विभिन्न विद्यालयों से चुने गए छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों की टीम इस राष्ट्रीय आयोजन में हिस्सा लेते हुए जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। रामगढ़ जिला भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त राजीव जायसवाल स्वयं स्टेशन पहुंचे और बच्चों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेना किसी भी विद्यार्थी के लिए जीवन का यादगार अनुभव है। मुझे विश्वास है कि रामगढ़ के बच्चे अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय मूल्यो...