रामगढ़, सितम्बर 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। 26 जनवरी 1991 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रामगढ़ की धरती पर धार्मिक इतिहास का स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। नगरवासी जहां देशभक्ति में डूबे थे, वहीं माता वैष्णो देवी के दरबार में आस्था और भक्ति की गूंज भी सुनाई दी। रांची-पटना मुख्य मार्ग (नेशनल हाइवे-33) से मात्र 500 गज की दूरी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घंटे-घंटियों की गूंज और "जय माता दी" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। माना जाता है कि वर्ष 1985 में जब रामगढ़ में पंजाबी हिंदू बिरादरी का गठन हुआ, तो बक्सीराम राम मारवाह ने माता से दरबार स्थापित करने की प्रार्थना की। भक्त की पुकार को सुन माता ने अपनी कृपा बरसाई और बक्शी राम मारवाह ने अपने पुत्रों के सहयोग से मंदिर निर्माण की शुरुआत की। शीघ्र ही म...