रामगढ़, फरवरी 7 -- रामगढ़। योगेंद्र कुमार सिन्हा 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में देश स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने वाली भदानीनगर के लपंगा कॉलोनी की रहने वाली तमन्ना वर्मा के सपनों को पंख लगेंगे। देश की अग्रणी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड धनुर्धर तमन्ना को खेल की तैयारी के लिए रिकर्व धनुष उपलब्ध कराएगी। कंपनी के उच्चाधिकारियों की ओर से इसका अप्रूवल मिल चुका है। कंपनी स्तर पर धनुष खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एक सप्ताह में तमन्ना को कंपनी धनुष उपलब्ध करा देगी। 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटी तमन्ना की तैयारियों के आड़े रिकॉर्व धनुष की कमी आ रही थी। भदानीनगर क्षेत्र के सीसीएल लपंगा कॉलोनी में रहने वाले सामान्य परिवार की बेटी के लिए इतना महंगा धनुष खरीद पाना मुश्किल हो रहा था। तमन्ना के पिता शेखर वर्मा और रूबी वर्मा अपनी बेटी क...