गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के ग्राम रामगढ़ ढाणी (वार्ड संख्या-18) के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। यहां 600 मिमी डायमीटर की मुख्य सीवरेज पाइप लाइन की सफाई कार्य का शुभारंभ रविवार को सोहना विधायक तेजपाल तंवर द्वारा किया गया। यह सफाई कार्य आधुनिक सुपर सकर मशीन की मदद से किया जा रहा है, जो लाइन में जमा गाद और रुकावटों को प्रभावी रूप से हटाकर सीवरेज प्रणाली को पूरी तरह जाम मुक्त कर देगी। उद्घाटन अवसर पर वार्ड पार्षद, कार्यकारी अभियंता प्रदीप और गांव के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे। विधायक तेजपाल तंवर ने इस अवसर पर कहा कि सरकार और नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) गांवों और शहरी क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुपर ...