रांची, जुलाई 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मन अत्यंत व्यथित और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि कोयले की अवैध खदान में कई श्रमिकों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यह कोई हादसा नहीं, यह हत्या है, यह हत्या उस भ्रष्ट सरकार की लापरवाही से हुई है, जो दिन के उजाले में चल रहे इस अवैध कारोबार से अपनी आंखें मूंदे बैठी है। बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया कि कब तक झारखंड के गरीब यूं ही अपनी जान गंवाते रहेंगे? मरांडी ने कहा कि रामगढ़ हो या धनबाद, हजारीबाग हो या बोकारो, चौतरफा मौत का यह काला कारोबार फल-फूल रहा है और राज्य सरकार दावा करती है कि उसे कुछ पता नहीं, जबकि हर एक जान की जिम्मेदार यह राज्य सरकार है। मरांडी ने कहा कि य...