रामगढ़, जुलाई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय में बुधवार को प्रथम वर्ष इंटर कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय कक्षा प्रारंभ किया गया। इससे पूर्व कॉलेज प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पुरोहित पंडित श्यामदेव पांडेय ने पूजा करवाई। जबकि, कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ कंचनमाला सहित शिक्षकों ने बतौर यजमान पूजा-अर्चना की। साथ ही छात्राओं ने भी हवन एवं पूजा किया। इंटर प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्राओं ने कहा कि हम लोग काफी खुश हैं कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की पहचान है। हवन के बाद भगवान की आरती कर सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रचार्या...