रामगढ़, दिसम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। एकल अभियान के अंतर्गत रामगढ़ समिति की ओर से शुक्रवार को रामगढ़ अंचल के पतरातु के अंतर्गत ग्राम नेतुवा स्थित विद्यालय में वनयात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वनयात्रियों का ग्रामीणों की ओर से गांव की पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। विद्यालय के बच्चों ने बाल गीत, भजन, देशभक्ति गीत, गिनती-पहाड़ा और महापुरुषों के नामों का सस्वर प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर रामगढ़ अंचल के मनोज अग्रवाल ने गांव के चबूतरे-जहां एकल विद्यालय संचालित होता है-के निर्माण और उस पर ग्रेनाइट लगाने हेतु आर्थि...