मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- रामगढ़वा , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र से गत माह चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थीं । गायब चारों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने लखनऊ से बरामद किया है ।बरामदगी के बाद चारों लड़कियों को लखनऊ से यूपी पुलिस के सहयोग से रामगढ़वा पुलिस ने गुरुवार की सुबह रामगढ़वा थाना लाई है। इसकी जानकारी रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी है । अपने संबोधन में एसडीपीओ श्री आनंद ने बताया कि यह घटना पिछले माह 9 नवंबर के थाना क्षेत्र के एक गांव की है । 9 नवंबर को मामले में स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया था । चारों नाबालिग लड़कियों में बड़ी लड़की की उम्र करीब 14 साल बाकी तीनों की उम्र करीब नौ,सात और छह साल की है । केस दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । 3 दिसंबर को जा...