मोतिहारी, जुलाई 4 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के बेला गांव के सामने एनएच 28 के बोलड़रवा चौक पर मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात युवक की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत हो गई । जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। घटना के बाद अचानक अफरातफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क दुर्घटना में जख़्मी छात्रा की इलाज के दौरान हुई मौत : तुरकौलिया। अरेराज मोतिहारी सड़क मार्ग पर लक्ष्मीपुर पिपरिया के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी छात्रा की मौत इलाज के दौरान बुधवार की रात को हो गई। मृतक छात्रा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वा...